Top 4 Intraday Stocks: बैंकिंग शेयरों में तेजी की बहार देखने को मिली। कोटक, SBI के दम पर बैंक निफ्टी में 700 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप में दबाव नजर आया। डर का इंडेक्स INDIA VIX 6% उछला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने एनटीपीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एलटीआईमाइंडट्री पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एसबीआई पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने मिंडा कॉर्प पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
