Get App

₹18000 करोड़ का प्लान, कमजोर मार्केट में भी NTPC के शेयर ग्रीन

NTPC News: अभी कुछ दिनों पहले एनटीपीसी ने ₹4 हजार करोड़ के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने का ऐलान किया था। अब एक बार इस सरकारी पावर कंपनी ने ₹18000 करोड़ जुटाने का प्रस्ताव तैयार किया है जिस पर बोर्ड की अगली बैठक में फैसला होगा। जानिए कि बोर्ड की यह बैठक कब होगी और कंपनी फंड क्यों जुटा रही है और इसकी कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 4:01 PM
₹18000 करोड़ का प्लान, कमजोर मार्केट में भी NTPC के शेयर ग्रीन
NTPC News: सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी का योजना ₹18000 करोड़ जुटाने की है। इससे जुड़े प्रस्ताव पर बोर्ड की अगली बैठक में होगी जोकि 21 जून, 2025 को होनी है।

NTPC News: सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी का योजना ₹18000 करोड़ जुटाने की है। इससे जुड़े प्रस्ताव पर बोर्ड की अगली बैठक में होगी जोकि 21 जून, 2025 को होनी है। कंपनी ने इसके बारे में सोमवार 16 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक यह फंड्स बॉन्ड्स के जरिए जुटाया जाएगा। इसका आज एनटीपीसी के शेयरों पर असर सुस्त रहा लेकिन एक तरफ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में हैं तो दूसरी तरफ एनटीपीसी के शेयर 0.51% की बढ़त के साथ ₹335.45 पर बंद हुए हैं। वहीं इंट्रा-डे में यह 0.93% उछलकर ₹336.85 तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 सितंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹448.30 और इस साल 17 फरवरी 2025 को एक साल के हाई ₹292.70 पर था।

NTPC क्यों जुटा रही है फंड?

एनटीपीसी के बोर्ड की 21 जून, 2025 को होने वाली बैठक में ₹18 हजार करोड़ का फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। प्रस्ताव में सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड, टैक्सेबल या टैक्स-फ्री, रिडीमेबल, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) शामिल हैं। फंड जुटाने का यह प्लान ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने 17 जून को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹4 हजार करोड़ के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने का ऐलान किया था। इस एनसीडी की मेच्योरिटी अवधि 10 साल और एक दिन है यानी मेच्योरिटी 18 जून 2035 को होगी और कूपन रेट 6.89% सालाना है। कंपनी का कहना है कि फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, मौजूदा लोन की रीफाइनेंसिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। इनकी लिस्टिंग्स एनएसई पर होगी।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें