NTPC News: सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी का योजना ₹18000 करोड़ जुटाने की है। इससे जुड़े प्रस्ताव पर बोर्ड की अगली बैठक में होगी जोकि 21 जून, 2025 को होनी है। कंपनी ने इसके बारे में सोमवार 16 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक यह फंड्स बॉन्ड्स के जरिए जुटाया जाएगा। इसका आज एनटीपीसी के शेयरों पर असर सुस्त रहा लेकिन एक तरफ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में हैं तो दूसरी तरफ एनटीपीसी के शेयर 0.51% की बढ़त के साथ ₹335.45 पर बंद हुए हैं। वहीं इंट्रा-डे में यह 0.93% उछलकर ₹336.85 तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 सितंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹448.30 और इस साल 17 फरवरी 2025 को एक साल के हाई ₹292.70 पर था।