NTPC Share Price: देश की सबसे बड़ी पावर यूटिलिटी एनटीपीसी के शेयर एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। आज भी इनमें खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। इसकी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान सरकार के साथ एमओयू पर साइन किए हैं, जिसके चलते एनटीपीसी के शेयरों की लगातार तीसरे दिन खरीदारी हो हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली का दबाव पड़ा। आज BSE पर यह 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 440.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।