Nykaa Share Price: कॉस्मेटिक्स और फैशन रिटेलर नायका की पैरेंट कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) के शेयर आज नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गए। मार्केट के मजबूत सेंटिमेंट के बावजूद ब्लॉक डील्स ने इसके शेयरों पर दबाव बढ़ाया है। सेंसेक्स आधे फीसदी के उछाल के साथ 61,650 के पार है जबकि नायका के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में आज 19 दिसंबर को चार फीसदी से अधिक टूटकर 159.70 रुपये के रिकॉर्ड लो पर लुढ़क गया। इससे पहले नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 162.91 रुपये के रिकॉर्ड लो पर आ गया था। गुरुवार को बल्क डील्स के बाद पिछले दो कारोबारी दिनों में यह 5 फीसदी टूट चुका है।
कितनी हुई Nykaa के शेयरों की खरीद-बिक्री
Kravis Investment Partners II ने गुरुवार 15 दिसंबर को नायका के 3.67 करोड़ शेयरों को 171 रुपये के भाव में बेच दिए। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 629.06 करोड़ रुपये का यह सौदा कई ब्लॉक में हुआ है और खुले बाजार में हुआ है। ब्लॉक डील्स के जरिए मिरे एसेट म्यूचुअल फंड, Goldman Sachs Investments Mauritius, Goldman Sachs (Singapore) और आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड ने नायका के शेयरों की खरीदारी की। इन सौदों के बाद से नायका करीब 5 फीसदी टूट चुका है।
Mutual Funds जमकर खरीद रहे हिस्सेदारी
नायका के शेयरहोल्डर्स शेयरों की बिक्री कर रहे हैं तो दूसरी तरफ म्यूचुअल फंडों का रुझान इनमें निवेश का दिख रहा है। 15 दिसंबर को Kravis Investment Partners II ने 3.67 करोड़ शेयरों की बिक्री की जिसे मिरे एसेट म्यूचुअल फंड ने भी खरीदा था। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनियां ने भी खरीदारी की। पिछले महीने की बात करें तो नवंबर में म्यूचुअल फंडों ने नायका में 788 करोड़ रुपये का निवेश किया था। एक्सिस सिक्योरिटीज के नवीन कुलकर्णी का मानना है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों को अब नायका जैसी नए दौर की कंपनियों में वैल्यू दिख रही है जिसके चलते वे इसमें खरीदारी कर रहे हैं। शेयरों में भारी गिरावट के चलते इनका भाव आकर्षक हो गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।