Nykaa share price : अच्छे बिजनेस अपडेट के दम पर आज के कारोबार में FMCG कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी की एफएमसीजी इंडेक्स करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज गोदरेज कंज्यूमर और डाबर 3 से 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल करते हुए वायदा के टॉप गेनर बने है। उधर HUL भी करीब 2.5 फीसदी भागा है। NYKAA (FSN E-Commerce Ventures Nykaa) भी 2 फीसदी ऊपर है। पहली तिमाही में अच्छे बिजनेस अपडेट ने नायका में जोश भर दिया है। फिलहाल ये शेयर 2.76 रुपए यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 201 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 203.13 रुपए है। वहीं, इसका दिन को लो 199.31 रुपए है।