Nykaa Share Price: ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली स्टार्टअप कंपनी Nykaa की कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स (FSN E-commerce) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। बीएसई पर आज 29 सितंबर को इंट्रा-डे में यह करीब 6 फीसदी की उछाल के साथ 1350 रुपये पर पहुंच गया।