Get App

Nykaa Share Price: बोनस के जिक्र पर बढ़ी शेयरों की खरीदारी, 6% उछल गए भाव

Nykaa Share Price: ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली स्टार्टअप कंपनी Nykaa की कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स (FSN E-commerce) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 10:39 AM
Nykaa Share Price: बोनस के जिक्र पर बढ़ी शेयरों की खरीदारी, 6% उछल गए भाव
नायका ब्यूटी, वेलनेस, फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स को तैयार करती है और बिक्री करती है।

Nykaa Share Price: ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली स्टार्टअप कंपनी Nykaa की कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स (FSN E-commerce) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। बीएसई पर आज 29 सितंबर को इंट्रा-डे में यह करीब 6 फीसदी की उछाल के साथ 1350 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के शेयरों में खरीदारी का यह रूझान बोनस शेयरों पर बोर्ड के ऐलान के चलते दिख रहा है। बोर्ड ने ऐलान किया है कि 3 अक्टूबर को बोनस को लेकर बैठक होगी। कंपनी ने बुधवार को बोनस शेयरों को लेकर शेयर बाजारों को जानकारी दी थी।

Nykaa के शेयरों का इस साल खराब प्रदर्शन

नायका के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी उछल गए लेकिन सेंसेक्स में महज आधे फीसदी की ही उछाल रही। हालांकि इस साल की बात करें तो इसने बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया। पिछले तीन महीने में नायका के शेयर 7 फीसदी गिरे हैं जबकि सेंसेक्स 7 फीसदी मजबूत हुआ। छह महीने की बात करें तो सेंसेक्स 1 फीसदी गिरा लेकिन नायका 17 फीसदी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें