Get App

Nykaa के शेयरों में आज मचेगा कोहराम, 184.55 रुपए के भाव पर TPG Capital बेचेगी ₹1000 करोड़ के शेयर

Nykaa के शेयर गुरुवार 17 नवंबर को बीएसई पर 0.54 फीसदी गिरकर 184.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में नायका के शेयरों में 3.32 फीसदी, जबकि पिछले 6 महीनों में इसमें करीब 26 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2022 पर 7:42 AM
Nykaa के शेयरों में आज मचेगा कोहराम, 184.55 रुपए के भाव पर TPG Capital बेचेगी ₹1000 करोड़ के शेयर
पिछले हफ्ते भी हुई थी ब्लॉक डील सिटीग्रुप ने पिछले हफ्ते 10 नवंबर को भी Nykaa के लिए एक ब्लॉक डील को पूरा किया था, जिसके तहत कंपनी के 0.6 फीसदी हिस्सेदारी या करीब 306 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे।

Nykaa Shares: पिछले कुछ महीनों से न्यू एज टेक (New-Age Tech) कंपनियों के शेयरों में निवेशकों को जबरदस्त लॉस उठाना पड़ रहा है। लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा देने वाली कंपनियों का भी हाल बेहाल हो चुका है। इन कंपनियों का लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) खत्म होने की वजह से बिकवाली बढ़ गई है। आज शुक्रवार 18 नवंबर को नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) आज नायका के 12.5 करोड़ शेयर बेच सकती है। इन शेयरों की वैल्यू करीब 1,000 करोड़ रुपये है।

इस भाव पर हो सकती है Nkyaa के शेयरों में Bulk Deal

ब्लॉक डील के तहत Nykaa के शेयरों को 184.55 रुपये पर बेच जाने का चांस है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 0.5-0.6% फीसदी के डिस्काउंट पर है। 30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, TPG कैपिटल के पास नायका की करीब 2.28% हिस्सेदारी थी। शुक्रवार को नायका के शेयर मामूली गिरावट के साथ 184.35 रुपए पर बंद हुए थे।

सिटीग्रुप (Citigroup) को इस ब्लॉक डील के बैंकर नियुक्त किया गया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में जब Nykaa के प्री-IPO निवेशकों के लिए हाल ही में लॉक-इन अवधि खत्म हुआ है। नायका के प्री-IPO निवेशकों के लिए बीते 10 नवंबर को लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है। लॉक-इन अवधि के दौरान प्री-IPO निवेशकों के लिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर रोक रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें