Nykaa Shares: पिछले कुछ महीनों से न्यू एज टेक (New-Age Tech) कंपनियों के शेयरों में निवेशकों को जबरदस्त लॉस उठाना पड़ रहा है। लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा देने वाली कंपनियों का भी हाल बेहाल हो चुका है। इन कंपनियों का लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) खत्म होने की वजह से बिकवाली बढ़ गई है। आज शुक्रवार 18 नवंबर को नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) आज नायका के 12.5 करोड़ शेयर बेच सकती है। इन शेयरों की वैल्यू करीब 1,000 करोड़ रुपये है।