Get App

OK Play India के शेयरों में 5% की शानदार तेजी, 14 जनवरी को होने वाली है बोर्ड की बैठक

OK Play India Share: ओके प्ले इंडिया ने हाल ही में अपने एक्सपेंशन प्रोग्राम के सफल समापन की घोषणा की थी। इस एक्सपेंशन में हरियाणा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सपोर्टिंग इक्विपमेंट और मोल्ड के साथ-साथ नई ब्लो और इंजेक्शन मोल्डिंग को जोड़ना शामिल था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:02 PM
OK Play India के शेयरों में 5% की शानदार तेजी, 14 जनवरी को होने वाली है बोर्ड की बैठक
OK Play India के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।

OK Play India share: ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.85 फीसदी की बढ़त के साथ 18.36 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 14 जनवरी को होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 554.99 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 21.50 रुपये और 52-वीक लो 10.62 रुपये है।

OK Play India मीटिंग में ले सकती है यह फैसला 

ओके प्ले इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 14 जनवरी को होने वाली है, जिसमें एक या अधिक इंस्ट्रूमेंट के इश्यू के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। इसमें इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल या नॉन-कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज (किसी भी प्रकार की सिक्योरिटीज), या वॉरंट्स शामिल हैं। यह फंड जुटाने की प्रक्रिया प्रेफरेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या किसी अन्य तरीके/कॉम्बिनेशन के माध्यम से की जा सकती है।

OK Play India का बिजनेस एक्सपेंशन प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें