OK Play India share: ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.85 फीसदी की बढ़त के साथ 18.36 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 14 जनवरी को होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 554.99 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 21.50 रुपये और 52-वीक लो 10.62 रुपये है।
