Ola Electric Mobility Block Deal: मंगलवार, 3 जून को ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती मिनटों में 731 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) के शेयरों में 7% तक की गिरावट आई। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ब्लॉक डील में कंपनी के 14.22 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी में 3.23% हिस्से के रूप में शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई। सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 को बताया कि इस लेन-देन में हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) के विक्रेता होने की संभावना है। शेयरों की खरीद-फरोख्त औसतन 51.4 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई, जो सोमवार के बंद भाव से भी कम है।