Get App

Ola Electric Mobility Block Deal: 731 करोड़ रुपये की हुई डील, हुंडई मोटर हो सकती है विक्रेता, स्टॉक 7% टूटा

Ola Electric Mobility Block Deal: आज मंगलवार, 3 जून को ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती मिनटों में 731 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में 7% तक की गिरावट आई। ब्लॉक डील में कंपनी के 14.22 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई। सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 को बताया कि इस लेन-देन में Hyundai Motor Company के विक्रेता होने की संभावना है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 10:35 AM
Ola Electric Mobility Block Deal: 731 करोड़ रुपये की हुई डील, हुंडई मोटर हो सकती है विक्रेता, स्टॉक 7% टूटा
Ola Electric Mobility का शेयर अपने आईपीओ मूल्य 76 रुपये से 34% नीचे गिर गया है। ये स्टॉक अपनी लिस्टिंग के बाद के उच्चतम मूल्य 157 रुपये से करीब 69% नीचे गिर गया है

Ola Electric Mobility Block Deal: मंगलवार, 3 जून को ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती मिनटों में 731 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) के शेयरों में 7% तक की गिरावट आई। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ब्लॉक डील में कंपनी के 14.22 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी में 3.23% हिस्से के रूप में शेयरों में खरीद-फरोख्त हुई। सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 को बताया कि इस लेन-देन में हुंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) के विक्रेता होने की संभावना है। शेयरों की खरीद-फरोख्त औसतन 51.4 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई, जो सोमवार के बंद भाव से भी कम है।

मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, हुंडई मोटर कंपनी की ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में 2.47% हिस्सेदारी थी।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजों जारी किये थे। उस समय इसका शुद्ध घाटा पिछले साल से बढ़ गया था। जबकि सालाना आधार पर इसके रेवन्यू में 62% की गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें