Get App

Ola Electric Share Price: स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, कल की तेजी के बाद आज ब्रोकरेज की बिकवाली की सलाह

Ola Electric Share Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ओला इलेक्ट्रिक पर कहा कि पहली तिमाही में घाटा अनुमान से कम रहा। इसका वॉल्यूम ऑफटेक भी उम्मीद से बेहतर रहा। कंपनी के मुनाफे में सुधार देखने को मिला। लेकिन कंपिटीशन से चिंता नजर आई। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट घटाकर 30 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 10:59 AM
Ola Electric Share Price: स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा, कल की तेजी के बाद आज ब्रोकरेज की बिकवाली की सलाह
Ola Electric Share Price: एचएसबीसी ने ओला इलेक्ट्रिक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 49 रुपये तय किया है

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) कंपनी का पहली तिमाही में घाटा बढ़ा। कंपनी की आय भी आधी हुई। कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 347 करोड़ रुपये से बढ़कर 428 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 1,644 करोड़ रुपये से घटकर 828 करोड़ रुपये रही। लेकिन फिर भी सोमवार को बाजार में ये स्टॉक 16 परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया था। बाजार को मैनेजमेंट की कमेंट्री पसंद आई। कंपनी को FY26 में ग्रॉस मार्जिन 35-40% रहने का अनुमान है। इसके साथ ही ऑटो कारोबार से फ्री कैश फ्लो आने की उम्मीद है। लेकिन आज इस स्टॉक मे गिरावट देखने को मिल रही है। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर ये स्टॉक आया है। इस पर कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने बिकवाली की राय दी है।

आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.27 बजे के करीब 3.29 फीसदी या 1.55 रुपये गिर कर 45.52 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

HCL Tech Share Price: स्टॉक करीब 3% टूटा, बाजार को पसंद नहीं आये नतीजे, फिर भी दो ब्रोकरेजेज की बुलिश राय

BROKERAGES ON OLA ELECTRIC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें