Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) कंपनी का पहली तिमाही में घाटा बढ़ा। कंपनी की आय भी आधी हुई। कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 347 करोड़ रुपये से बढ़कर 428 करोड़ रुपये रहा। जबकि आय 1,644 करोड़ रुपये से घटकर 828 करोड़ रुपये रही। लेकिन फिर भी सोमवार को बाजार में ये स्टॉक 16 परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया था। बाजार को मैनेजमेंट की कमेंट्री पसंद आई। कंपनी को FY26 में ग्रॉस मार्जिन 35-40% रहने का अनुमान है। इसके साथ ही ऑटो कारोबार से फ्री कैश फ्लो आने की उम्मीद है। लेकिन आज इस स्टॉक मे गिरावट देखने को मिल रही है। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर ये स्टॉक आया है। इस पर कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने बिकवाली की राय दी है।