Olectra Greentech Shares: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली देश की पहली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों की तीन दिनों की भारी बिकवाली आज थम गई। तीन दिनों में इसके शेयर करीब 11 फीसदी टूटे थे। आज जब इसने रिकवरी की तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर खरीदने लगे और 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। इंट्रा-डे में तो यह 7 फीसदी से अधिक उछल गया था। इसके शेयरों में यह तेजी एक रिपोर्ट के चलते आई है जिस पर बीएसई ने स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर उछल गए और आज BSE पर यह 6.35 फीसदी की बढ़त के साथ 1661.05 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.08 फीसदी उछलकर 1672.45 रुपये तक पहुंच गया था।
Olectra Greentech के शेयरों में क्यों आई तेजी?
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओलेक्ट्रा ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को 327 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई के लिए सबसे कम बोली लगाई है। इसी पर जब एक्सचेंजों ने स्पष्टीकरण मांगा तो कंपनी ने खुलासा किया कि हिमाचल प्रदेश स्टेट बोर्ड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 9 मीटर की 297 इलेक्ट्रिक बसों और 12 मीटर की 30 इलेक्ट्रिक बसों के लिए दो टेंडर निकाले थे। इस पर कंपनी ने अपनी बोली दाखिल की है लेकिन कंपनी का कहना है कि अभी इसके नतीजे सामने नहीं आए हैं यानी कि रिपोर्ट में जो भी दावे किए गए हैं कि कंपनी की बोली सबसे कम है, वह सूत्रों के हवाले से ही है।
निवेश को लेकर ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
पहले टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो ICICI डायरेक्ट के मुताबिक यह 20-, 50- और 200- दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से ऊपर है लेकिन 100- दिनों के ईएमए से नीचे है। वहीं 1,629.3 का रेजिस्टेंस लेवल इसने पार कर दिया है लेकिन अपसाइड अभी इसे 1,697.3 और फिर 1,735.6 के लेवल पर इसे रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। डाउनसाइड इसे 1,523.0, फिर 1,484.7 और फिर 1,416.7 पर सपोर्ट मिल रहा है। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसे 1830 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने 1653 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।