Omaxe Stock Price: रियल एस्टेट डेवलपर्स ओमैक्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स के लिए 16 जून काफी शानदार रहा। शेयर ने BSE पर दिन में पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत की छलांग लगाई और कीमत 107.98 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 107.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी अपनी सब्सिडियरीज के जरिए पंजाब में एक नई टाउनशिप 'न्यू अमृतसर' लॉन्च कर रही है। शेयर बाजारों को बताया है कि यह अमृतसर में जीटी रोड पर है और स्वर्ण मंदिर से केवल 12 मिनट की दूरी पर है।
