Credit Cards

OMC Stocks : तेल-गैस शेयरों में जोरदार तेजी, BPCL 4% चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल

OMC Stocks : MORGAN STANLEY का कहना है कि पेट्रोलियम मंत्रालय का फोकस PSU एनर्जी कंपनियों की मार्केट कैप सुधारने पर है। पॉलिसी स्तर पर कंपनियों के कारोबर में सरकारी दखल कम हो रहा है। कंपनी का कैपेक्स क्वालिटी और वैल्यू अनलॉकिंग पर फोकस है। MoPNG की बैठक में स्टेबल एनर्जी प्राइसिंग पॉलिसी का भरोसा दिया गया है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। JPMORGAN का कहना है कि सरकार PSU तेल-गैस कंपनियों के ज्यादा वैल्युएशन के पक्ष में है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने एनालिस्ट मीट में ऊंचे वैल्युएशन की बात कही है

OMC Stocks : लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में आज 29 सितंबर को खरीदारी लौटी है। निफ्टी 130 अंक से ज्यादा चढ़कर 24800 के करीब कारोबार कर रहा है। HDFC BANK, रिलायंस, M&M और इंफोसिस ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी की डबल सेंचुरी लगी है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप अच्छी रिकवरी के साथ आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। तेल-गैस और PSU बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। BPCL करीब 4 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। JPMORGAN का कहना है कि सरकार PSU तेल-गैस कंपनियों के ज्यादा वैल्युएशन के पक्ष में है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने एनालिस्ट मीट में ऊंचे वैल्युएशन की बात कही है। ब्रोकरेज का कहना है कि डीजल प्रोडक्शन मार्जिन में बढ़त से एक्साइज ड्यूटी का रिस्क घटेगा। JPMORGAN की टॉप पिक्स में BPCL शामिल है। उसके बाद IOCL और HPCL भी उसे पसंद हैं।

वहीं, MORGAN STANLEY का कहना है कि पेट्रोलियम मंत्रालय का फोकस PSU एनर्जी कंपनियों की मार्केट कैप सुधारने पर है। पॉलिसी स्तर पर कंपनियों के कारोबर में सरकारी दखल कम हो रहा है। कंपनी का कैपेक्स क्वालिटी और वैल्यू अनलॉकिंग पर फोकस है। MoPNG की बैठक में स्टेबल एनर्जी प्राइसिंग पॉलिसी का भरोसा दिया गया है। नए कानून के तहत के तहत फ्यूचर विंडफॉल टैक्स नहीं होने की बात कही गई है। MoPNG ने अंडमान के पास प्राकृतिक गैस की खोज की बात भी बताई है। आगे तेल-गै कंपनियों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।


 

Pharma stocks rebound : टैरिफ का डर कम होने से फार्मा शेयर भागे, निफ्टी फार्मा में शामिल 20 शेयरों में से 15 में तेजी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।