Credit Cards

Tech Stocks on Budget Day: बजट में अगर हुए ये ऐलान तो, उछल जाएंगे ये 14 टेक शेयर

Tech Stocks on Budget Day: बजट के ऐलानों से कुछ ऐसे शेयर हैं जिनकी चाल पर फर्क पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो या वॉचलिस्ट में ये शेयर हैं तो समझें कि वित्त मंत्री के किन ऐलानों से इन शेयरों की चाल पर असर पड़ सकता है और किस प्रकार का असर पड़ सकता है-पॉजिटिव या निगेटिव। यहां टेक्नोलॉजी सेक्टर के ऐसे ही 16 शेयरों की लिस्ट दी जा रही है जो वित्त मंत्री के ऐलान से प्रभावित हो सकते हैं

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
Tech Stocks on Budget Day: आज बजट के दिन कुछ ऐसे टेक शेयर हैं जिस पर निवेशकों की निगाहें लगी रहेंगी। इन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ऐलान से फर्क पड़ सकता है।

Tech Stocks on Budget Day: आज बजट के दिन कुछ ऐसे टेक शेयर हैं जिस पर निवेशकों की निगाहें लगी रहेंगी। इन पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट ऐलान से फर्क पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके पोर्टफोलियो या वॉचलिस्ट में ये शेयर हैं तो समझें कि वित्त मंत्री के किन ऐलानों से इन शेयरों की चाल पर असर पड़ सकता है और किस प्रकार का असर पड़ सकता है-पॉजिटिव या निगेटिव। यहां टेक्नोलॉजी सेक्टर के ऐसे ही 16 शेयरों की लिस्ट दी जा रही है जो वित्त मंत्री के ऐलान से प्रभावित हो सकते हैं।

IT Stocks: TCS, Infosys and Wipro

दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो के शेयर पिछले साल 25-26 फीसदी चढ़े। आईटी सेक्टर में अच्छी रिकवरी की उम्मीद में शेयरों में यह तेजी आई। मैक्रो लेवल पर चुनौतियों के बावजूद एआई को लेकर पॉजिटिव माहौल है जिसके चलते आईटी शेयर उछल रहे हैं। अब आज एआई को बढ़ावा देने से जुड़ा कोई ऐलान होता है तो आईटी शेयरों को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा नियामकीय स्पष्टता और इंसेटिंव से वैश्विक कंपनियां यहां आएंगी तो आईटी कंपनियों के लिए और ग्राहक तैयार होंगे।


Zomato

जोमैटो क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी के आदे अब एंटरटेनमेंट सेक्टर में भी अपना दबदबा बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसके शेयर एक साल में 169 फीसदी उछले हैं। अब अगर बजट में ऐसे ऐलान होते हैं, जिससे खपत बढ़ती है जैसे कि अगर इनकम टैक्स में राहत मिलती है तो यकीनन खपत बढ़ेगा तो इससे जोमैटो को भी सपोर्ट मिलेगा।

Dixon Technologies

इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) स्टॉक्स पिछले कुछ वर्षों से रॉकेट बने हुए हैं। जैसे कि डिक्सन टेक पांच साल में 2,443 फीसदी उछला है। अब अगर बजट में मैनुफैक्चरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए इंसेंटिंव का ऐलान होता है तो इससे कंपनी को और फायदा होगा।

Delhivery

मई 2022 में लिस्ट होने के बाद से इसके शेयरों का परफॉरमेंस अच्छा नहीं रहा है। पिछले एक साल में इसमें 4 फीसदी की गिरावट आई है क्योंकि कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी से जूझ रही है। अब अगर बजट में ऐसा कोई ऐलान होता है जिससे ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल, एमएसएमई जैसे कस्टमर सेगमेंट को बढ़ावा मिलता है तो डेल्हीवरी के शेयरों को सपोर्ट मिलेगा।

Paytm

जब से आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर स्ट्राइक की है, तब से पेटीएम कम मार्जिन की दिक्कत से जूझ रही है। हालांकि अगर बजट में डिजिटल पेमेंट्स और यूपीआई पर किसी सब्सिडी का ऐलान होता है तो इसे सपोर्ट मिल सकता है।

ideaForge

ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज का वैल्यूएशन अभी महंगा है। हालांकि अगर बजट में ऐसे पॉलिसी का ऐलान होता है जिससे इसके कारोबार को सपोर्ट मिले तो शेयरों को भी सपोर्ट मिलेगा। मंत्रालयों को कितना बजट अलॉट होता है, इस पर भी नजर रहेगी। कंपनी आरएंडडी पर खर्च कर रही है और अब यह अमेरिकी मार्केट में एंट्री की योजना बना रही है।

EaseMyTrip

घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़ा कोई भी ऐलान होता है तो ईजमायट्रिप के शेयरों को सपोर्ट मिलेगा। इस साल आईपीएल जैसे अहम इवेंट के चलते ईजमायट्रिप पर फ्लाइट बुकिंग्स 20-25 फीसदी और होटल बुकिंग्स 15-20 फीसदी बढ़ी थी। हालांकि इसके शेयर एक साल में 4 फीसदी फिसले हैं।

Honasa Consumer

मामाअर्थ ब्रांड की मालकिन नवंबर 2023 में लिस्ट होने के बाद से होनासा कंज्यूमर के शेयर करीब नौ महीने में 36 फीसदी चढ़े हैं। अगर बजट में ऐसे ऐलान होते हैं जिससे नॉन-मेट्रो शहरों के लोगों के हाथ में अधिक पैसे बचें तो इसे और फायदा हो सकता है क्योंकि होनासा की अधिकांश सेल्स नॉन-मेट्रो शहरों से है।

Nykaa

एक साल में नायका का रेवेन्यू और मुनाफा एक सीमित दायरे में रहा है। एक साल में इसके शेयर सिर्फ 22.5 फीसदी चढ़े हैं और अभी भी यह आईपीओ प्राइस के नीचे ही है। अब अगर बजट में इनकम टैक्स में किसी भी राहत का ऐलान होता है तो ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के लिए पॉजिटिव संकेत होगा और नायका के शेयरों को सपोर्ट मिलेगा।

Nazara

गेमिंग कंपनी नजारा टेक के शेयर एक साल में 34 फीसदी चढ़े हैं। अगर बजट में ऐसे ऐलान होते हैं जिससे देश में ईस्पोर्ट्स की ग्रोथ को सपोर्ट मिले तो नजारा टेक के शेयर उछल सकते हैं। रियल-मनी गेमिंग इंडस्ट्री में टैक्स लायबिलिटी को लेकर नियम स्पष्ट होते हैं तो भी इसे सपोर्ट मिलेगा।

Insurtech: PB Fintech, Go Digit

बजट में उम्मीद की जा रही है कि इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े कई ऐलान हो सकते हैं जैसे कि '2047 तक सभी के लिए बीमा' के लक्ष्य से इंश्योरेंस एक्ट, 1938 में संसोधन से जुड़ा बिल लाया जा सकता है। इसके अलावा लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कंपोजिट लाइसेंस से जुड़ा भी ऐलान होता है तो बीमा कंपनियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा बीमा कंपनियां टैक्स में छूट से जुड़े ऐलान का भी इंतजार कर रही हैं। अगर ऐसा होता है तो पीबीफिनटेक और गोडिजिट के शेयरों को अच्छा सपोर्ट मिलेगा। पीबी फिनटेक को हाल ही में बीमा नियामक संस्था इरडा से अपने लाइसेंस को डायरेक्ट इंश्योरेंस से अपग्रेड कर कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर की मंजूरी मिली।

बजट के लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।