निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज केनरा बैंक, कोफोर्ज, एचसीएल टेक, एलटीआई माइंडट्री और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं ब्रिटानिया, कोल इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सन फार्मा और बिड़लासॉफ्ट में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि टॉरेट पावर, जुबिलेंट फूड, यूपीएल, दीपक नाइट्राइट और लॉरस लैब्स में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि आयनॉक्स विंड, पेटीएम, सीमेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज और आरईसी में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने निफ्टी 50, इंटरग्लोब एविएशन, गोदरेज प्रॉपर्टीज और जीआईपीसीएल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
