Get App

ONGC Share: शेयर में जारी है दबाव, अब आगे क्या होनी चाहिए इसमें निवेश रणनीति

अमित सेठ ने कहा कि ओएनजीसी का चार्ट कमजोर नजर आ रहा है। शेयर 200 DMA के नीचे ट्रेड कर रहा है। शेयर में लोअर टॉप लोअर बॉटम बन रहे है। जिसके चलते स्टॉक में एवरेज करने की सलाह नहीं होगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 10:07 AM
ONGC Share: शेयर में जारी है दबाव, अब आगे क्या होनी चाहिए इसमें निवेश रणनीति
स्टॉक का 52 वीक हाई 345.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 188.15 रुपये पर है। जनवरी 2024 में अब तक इस स्टॉक ने 19.78 फीसदी की तेजी दिखाई है।

ONGC Share News: ONGC के शेयर पर राय देते हुए हैं Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि ओएनजीसी का चार्ट कमजोर नजर आ रहा है। शेयर 200 DMA के नीचे ट्रेड कर रहा है। शेयर में लोअर टॉप लोअर बॉटम बन रहे है। जिसके चलते स्टॉक में एवरेज करने की सलाह नहीं होगी। लेकिन वीकली चार्ट देखें तो इन्हीं लेवल के आसपास 235-245 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट दिख रहा है और उम्मीद है कि स्टॉक इन लेवल से बाउंसबैक कर सकता है।

अमित सेठ ने आगे कहा कि 260-265 रुपये के आसपास स्टॉक में फिर से रीविजिट किया जा सकता है। सलाह यही है कि मौजूदा निवेशक 235 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ शेयर में बने रहने की सलाह होगी।

आईडीएफएसी फर्स्ट बैंक में मुनाफा करें बुक

वहीं आईडीएफएसी फर्स्ट बैंक के शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए चार्ट का स्ट्रक्चर देखें तो फिलहाल डेली चार्ट्स में शेयर अपने सारे 200 DMA मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो शेयर में निगेटिव नजर आ रहा है। फिलहाल शेयर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाजा से सही नहीं है। वीकली चार्ट पर 62 रुपये पर सपोर्ट है। शेयर इस लेवल से एक बाउस दिखा सकता है। आगे शेयर 70 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है। लिहाजा शेयर का स्ट्रक्टचर नकारात्मक है। लिहाजा मौजूदा निवेशक इसमें अपना मुनाफा बांध लें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें