ONGC Share News: ONGC के शेयर पर राय देते हुए हैं Trader & Market Expert अमित सेठ ने कहा कि ओएनजीसी का चार्ट कमजोर नजर आ रहा है। शेयर 200 DMA के नीचे ट्रेड कर रहा है। शेयर में लोअर टॉप लोअर बॉटम बन रहे है। जिसके चलते स्टॉक में एवरेज करने की सलाह नहीं होगी। लेकिन वीकली चार्ट देखें तो इन्हीं लेवल के आसपास 235-245 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट दिख रहा है और उम्मीद है कि स्टॉक इन लेवल से बाउंसबैक कर सकता है।
