ONGC share news : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन का स्टॉक 15 दिसंबर को 3% गिरकर सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया और यह निफ्टी का टॉप लूज़र रहा। एक्सिस कैपिटल ने इस सरकारी कंपनी के घटते तेल उत्पादन और तेल की कीमतों के कमजोर आउटलुक के कारण शेयरों पर "सेल" रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसका भी असर आज इस शेयर पर देखने को मिला है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल ने स्टॉक के लिए 205 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 12 फीसदी तक की गिरावट का संकेत देता है।
