Get App

ONGC share price : ONGC का शेयर 3% गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, एक्सिस कैपिटल ने 'सेल' रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

ONGC share price : डोमेस्टिक ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल ने स्टॉक के लिए 205 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 12 फीसदी तक की गिरावट का संकेत देता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 2:52 PM
ONGC share price : ONGC का शेयर 3% गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, एक्सिस कैपिटल ने 'सेल' रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज
ONGC share news : यह मई के बाद ONGC के लिए पहली "सेल" रेटिंग है और HSBC द्वारा 200 रुपये का प्राइस टारगेट तय करने के बाद एक्सिस कैपिटल का प्राइस टारगेट सबसे कम है। एक्सिस कैपिटल का कहना है कि आगे ONGC के प्रोडक्शन में गिरावट आ सकती है

ONGC share news : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन का स्टॉक 15 दिसंबर को 3% गिरकर सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया और यह निफ्टी का टॉप लूज़र रहा। एक्सिस कैपिटल ने इस सरकारी कंपनी के घटते तेल उत्पादन और तेल की कीमतों के कमजोर आउटलुक के कारण शेयरों पर "सेल" रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसका भी असर आज इस शेयर पर देखने को मिला है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज एक्सिस कैपिटल ने स्टॉक के लिए 205 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 12 फीसदी तक की गिरावट का संकेत देता है।

यह मई के बाद ONGC के लिए पहली "सेल" रेटिंग है और HSBC द्वारा 200 रुपये का प्राइस टारगेट तय करने के बाद एक्सिस कैपिटल का प्राइस टारगेट सबसे कम है। एक्सिस कैपिटल का कहना है कि आगे ONGC के प्रोडक्शन में गिरावट आ सकती है। इसका गिरावट का कारण कंपनी के पुराने हो रहे फील्ड्स हैं। ब्रोकरेज का ये भी कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों का आउटलुक कमजोर बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड की कीमत FY26-27 में $66-$65 प्रति बैरल रहने का अनुमान है, जिससे ONGC के मार्जिन पर दबाव पड़ेगा।

OUTLOOK 2026: दिनशॉ ईरानी का निवेश मंत्र, 2026 निवेशकों को बनाएगा रईस

15 दिसंबर को दोपहर 2 :00 बजे के आसपास NSE पर ONGC के शेयर 2 फीसदी गिरकर 233 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। इस शेयर में आज लगातार चौथे सेशन में गिरावट जारी रही और यह निफ्टी में सबसे ज़्यादा गिरने वाला शेयर रहा। सोमवार को अब तक NSE पर कंपनी के 85 लाख से ज़्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हुई है, जो शुक्रवार को ट्रेड हुए शेयरों से लगभग दोगुने से भी ज़्यादा है। 2025 में अब तक यह स्टॉक 3 फीसदी गिरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें