मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने 10 दिसंबर को बताया कि अब T+0 साइकल के लिए टॉप 500 स्टॉक्स उपलब्ध होंगे। यह नियम 31 दिसंबर से लागू होगा। इसका मकसद ऑप्शनल सेम-डे सेटलमेंट साइकल की क्षमता को बेहतर बनाना है। सेबी (Sebi) की तरफ से 10 दिसंबर को जारी सर्कुलर में कहा गया है, 'ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट साइकल टॉप 31 दिसंबर 2024 के हिसाब से 500 शेयरों के लिए उपलब्ध होगा। ये शेयर ट्रेडिंग और सेटलमेंट के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। शुरू में इन 500 कंपनियों की लिस्ट में नीचे से मौजूद 100 कंपनियों को उपलब्ध कराया जाएगा और धीरे-धीरे हर महीने 100 कंपनियों को ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट साइकल के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।'