Get App

तीन दिन में Oracle Financial में 46% का उछाल, इस कारण आई तेजी, अब आगे ये है रुझान

Oracle Financial Share Price: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) के शेयरों में इस समय जमकर खरीदारी हो रही है। लगातार तीन दिनों में यह करीब 46 फीसदी मजबूत होकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में BSE पर यह करीब 10 फीसदी उछलकर आज 7168.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 19, 2024 पर 8:47 PM
तीन दिन में Oracle Financial में 46% का उछाल, इस कारण आई तेजी, अब आगे ये है रुझान
Oracle Financial के शेयरों में तेजी की वजह इसके शानदार वित्तीय नतीजे हैं।

Oracle Financial Share Price: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) के शेयरों में इस समय जमकर खरीदारी हो रही है। लगातार तीन दिनों में यह करीब 46 फीसदी मजबूत होकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में BSE पर यह करीब 10 फीसदी उछलकर आज 7168.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.00 फीसदी की मजबूती के साथ 6872.85 रुपये पर बंद हुआ है। 16 जनवरी को यह 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 4,912.15 रुपये पर बंद हुआ था।

शेयरों में क्यों है तेजी का रुझान

ओरेकल फाइनेंशियल के शेयरों में तेजी की वजह इसके शानदार वित्तीय नतीजे हैं। कंपनी ने 17 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 69 फीसदी उछलकर 741 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 26 फीसदी चढ़कर ₹1,824 करोड़ पर पहुंच गया। मार्जिन भी काफी मजबूत रहा और ऑपरेटिंग मार्जिन 46.1 फीसदी और नेट मार्जिन 40.6 फीसदी पर था। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के नौ महीने के अवधि में वित्तीय सेहत की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में लाइसेंस साइनिंग्स 11.74 करोड़ डॉलर का रहा जो सालाना आधार पर 76 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें