Oracle Financial Share Price: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) के शेयरों में इस समय जमकर खरीदारी हो रही है। लगातार तीन दिनों में यह करीब 46 फीसदी मजबूत होकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में BSE पर यह करीब 10 फीसदी उछलकर आज 7168.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 5.00 फीसदी की मजबूती के साथ 6872.85 रुपये पर बंद हुआ है। 16 जनवरी को यह 3.28 फीसदी की गिरावट के साथ 4,912.15 रुपये पर बंद हुआ था।