Orient Electric Stock Price: होम अप्लायंसेज कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयर में 28 अक्टूबर को 20 प्रतिशत तेजी आई और अपर सर्किट लगा। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई। सितंबर 2024 तिमाही में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.4 प्रतिशत कम होकर 10.44 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 18.45 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 16.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 660.15 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 566.90 करोड़ रुपये था।
