Get App

Orient Electric के शेयर को लगे पंख, 20% तेजी के बाद लगा अपर सर्किट

Orient Electric Share Price: पिछले एक सप्ताह में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शेयर 12 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35 प्रतिशत कम होकर 24.78 करोड़ रुपये रह गया

Ritika Singhअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 12:38 PM
Orient Electric के शेयर को लगे पंख, 20% तेजी के बाद लगा अपर सर्किट
ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शेयर बीएसई पर 28 अक्टूबर को सुबह बढ़त के साथ 214.70 रुपये पर खुला।

Orient Electric Stock Price: होम अप्लायंसेज कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक के शेयर में 28 अक्टूबर को 20 प्रतिशत तेजी आई और अपर सर्किट लगा। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त खरीद हुई। सितंबर 2024 तिमाही में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.4 प्रतिशत कम होकर 10.44 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 18.45 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 16.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 660.15 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 566.90 करोड़ रुपये था।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शेयर बीएसई पर 28 अक्टूबर को सुबह बढ़त के साथ 214.70 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत उछला और 252.35 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 5300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

एक सप्ताह में Orient Electric शेयर 12% चढ़ा

पिछले एक सप्ताह में ओरिएंट इलेक्ट्रिक का शेयर 12 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 38.31 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 31 जुलाई 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 297.15 रुपये देखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें