Orient Tech Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 30 दिसंबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत से अधिक उछलकर 373.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह पिछले एक महीने का इस शेयर का सबसे ऊंचा स्तर है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में यह तेजी बोनस शेयर जारी करने के ऐलान के बाद आई है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि कंपनी के 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के फैसलों को शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। ओरिएंट टेक ने इससे पहले नवंबर में घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 शेयर पर 10 बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के जरिए शेयरधारकों ने भी इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
कंपनी ने इसे अपनी “सस्टेनेबल वैल्यू क्रिएशन की यात्रा” में एक अहम पड़ाव बताया। ओरिएंट टेक के मुताबिक, मजबूत शेयरधारक भागीदारी के साथ मिला यह समर्थन निवेशकों के उस भरोसे को दिखाता है, जो कंपनी की फाइनेंशियल डिसिप्लिन, स्थिर ऑपरेटिंग मॉडल और हाई-ग्रोथ टेक्नोलॉजी सेगमेंट में मजबूत पोजिशनिंग पर आधारित है।
कैसे होगा बोनस शेयर का इश्यू
कंपनी इस बोनस इश्यू को ₹4.16 करोड़ की राशि को सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से कैपिटलाइज करके लागू करेगी। फिलहाल बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। रिकॉर्ड डेट पर जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस बोनस इश्यू के योग्य होंगे।
शेयरधारकों के लिए इसका क्या मतलब है?
बोनस शेयर जारी करना आमतौर पर कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और भविष्य की ग्रोथ पर भरोसे का संकेत माना जाता है। बोनस इश्यू से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन नहीं बदलता, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। वहीं शेयरों की कीमत उसी अनुपात में एडजस्ट होती है। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है और यह नए निवेशकों के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा किफायती बन जाता है।
निवेशकों के नजरिए से बोनस शेयर “फ्री शेयर” होते हैं, जो कंपनी अपने रिजर्व से जारी करती है। यह कदम अक्सर निवेशकों का भरोसा मजबूत करता है और लंबी अवधि में स्टॉक में बेहतर भागीदारी को बढ़ावा दे सकता है।
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सावंत ने कहा कि बोनस इश्यू को मिली मंजूरी कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स, गवर्नेंस स्टैंडर्ड्स और लॉन्ग-टर्म विजन पर शेयरधारकों के भरोसे की पुष्टि है। उन्होंने कहा, “यह हमारे बैलेंस शीट की मजबूती और लगातार बेहतर एग्जिक्यूशन को दर्शाता है। साथ ही हम क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी और मैनेज्ड सर्विसेज जैसे भविष्य-तैयार क्षेत्रों में निवेश जारी रखेंगे, ताकि सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग-टर्म और टिकाऊ मूल्य बनाया जा सके।”
ओरिएंट टेक के शेयरों ने बीते 5 कारोबारी दिनों में करीब 10%, जबकि पिछले एक महीने में लगभग 4% की तेजी दर्ज की है। हालांकि, 2025 में अब तक शेयर करीब 24% फिसला हुआ है। कंपनी का मौजूदा P/E रेशियो लगभग 27 के आसपास है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।