IT कंपनी के शेयर में 18% की तूफानी तेजी, 11 नवंबर को बोर्ड की बुलाई गई बैठक, हो सकता है यह बड़ा ऐलान

Orient Technologies share price: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 5 नंवबर को भारी तेजी आई। शेयर करीब 18 फीसदी उछलकर 375 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 11 नवंबर को बैठक होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही और पहली छमाही के अनऑडिटेड नतीजों की समीक्षा की जाएगी

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
Orient Technologies share price: कंपनी सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड भी जारी कर सकती है

Orient Technologies share price: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 5 नंवबर को भारी तेजी आई। शेयर करीब 18 फीसदी उछलकर 375 रुपये के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 11 नवंबर को बैठक होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही और पहली छमाही के अनऑडिटेड नतीजों की समीक्षा की जाएगी और उसे मंजूरी दी जाएगी।

इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर भी विचार किया जाएगा। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अगर अंतरिम डिविडेंड जारी करने का फैसला लिया जाता है, तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 15 नवंबर होगी।

बता दें कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईटी सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 1,510 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयर इसी साल अगस्त में 40.8 फीसदी प्रीमियम के साथ मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसका IPO प्राइस 206 रुपये था, जबकि इसके शेयर बीएसई पर करीब 40.8 फीसदी के प्रीमियम के साथ 290 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। वहीं एनएसई पर इसके शेयर 39.8 फीसदी के प्रीमियम के साथ 288 रुपये पर लिस्ट हुए थे।


दोपहर 12.45 बजे के करीब, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई पर 15.47 फीसदी की तेजी के साथ 364.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसी साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई इस कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में करीब 45 फीसदी ऊपर चढ़ चुके हैं।

जून तिमाही में कैसे रहे थे नतीजे?

इससे पहले जून तिमाही में ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.43 फीसदी बढ़कर 9.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7.13 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 27.3 फीसदी बढ़कर 148.84 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 116.9 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें- एक साल में 908% रिटर्न, अब L&T का भी आया दिल, खरीदेगी 21% हिस्सेदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।