Oswal Pumps Share Price: ओसवाल पंप्स के शेयरों की आज घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब 3% प्रीमियम पर एंट्री हुई। लिस्ट होने के बाद यह और ऊपर चढ़ा, जिससे आईपीओ निवेशकों की पूंजी 5% से अधिक बढ़ गई। हालांकि एनालिस्ट्स ने इसके शेयरों की स्टॉक मार्केट में एंट्री पर 10-15% के लिस्टिंग गेन का अनुमान लगाया था। हालांकि अब आगे की बात करें तो एक्सपर्ट इसे लेकर इतने बुलिश हैं कि हर गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर सुझा रहे है। आज बीएसई पर यह ₹624.90 के भाव पर है। आईपीओ के तहत इसके शेयर ₹614 के भाव पर जारी हुए थे और ₹632 पर लिस्ट होने के बाद यह ₹649.15 पर पहुंच गया था।
