Consolidated Outlook for 2025 : शेयर बाजार में इस साल लगातार नौवें साल पॉजिटिव रिटर्न मिले हैं। लार्ज कैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉल कैप में कहीं बेहतर रिटर्न मिले हैं। अब सवाल ये है कि अगला साल बाजार और इकोनॉमी के लिए कैसा रह सकता है। 2025 के ब्रोकरेज फर्मों के कंसोलीडेटेड आउटलुक पर बात करें तो अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि 2025 में GDP ग्रोथ में सुधार संभव है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही से रिकवरी की उम्मीद है। कैपेक्स रिवाइवल और ग्रामीण डिमांड में सुधार संभव है।