Get App

Consolidated Outlook for 2025 : बाजार में लगातार नौवें साल पॉजिटिव रिटर्न, ब्रोकरेज से जाने 2025 में कैसी रह सकती है चाल

Outlook for 2025 : ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि 2025 में महंगाई में कमी की उम्मीद है। महंगाई के 4-4.2 फीसदी तक घटने का अनुमान है। इस साल कंजम्प्शन और निवेश को सपोर्ट मिलेगा। 2025 में कैपेक्स रिवाइवल की भी संभवना है। सरकारी और निजी सेक्टर से ज्यादा खर्च किए जाने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 5:33 PM
Consolidated Outlook for 2025 : बाजार में लगातार नौवें साल पॉजिटिव रिटर्न, ब्रोकरेज से जाने 2025 में कैसी रह सकती है चाल
Outlook for 2025 : BFSI सेक्टर में ब्रोकरेज हाउसों के टॉप पिक में ICICI बैंक, SBI और HDFC बैंक शामिल हैं। IT में ब्रोकरेज हाउसों को इंफोसिस और HCL टेक पसंद हैं।

Consolidated Outlook for 2025 : शेयर बाजार में इस साल लगातार नौवें साल पॉजिटिव रिटर्न मिले हैं। लार्ज कैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉल कैप में कहीं बेहतर रिटर्न मिले हैं। अब सवाल ये है कि अगला साल बाजार और इकोनॉमी के लिए कैसा रह सकता है। 2025 के ब्रोकरेज फर्मों के कंसोलीडेटेड आउटलुक पर बात करें तो अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि 2025 में GDP ग्रोथ में सुधार संभव है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही से रिकवरी की उम्मीद है। कैपेक्स रिवाइवल और ग्रामीण डिमांड में सुधार संभव है।

महंगाई में कमी की उम्मीद, कैपेक्स रिवाइवल की भी संभावना

ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि 2025 में महंगाई में कमी की उम्मीद है। महंगाई के 4-4.2 फीसदी तक घटने का अनुमान है। इस साल कंजम्प्शन और निवेश को सपोर्ट मिलेगा। 2025 में कैपेक्स रिवाइवल की भी संभवना है। सरकारी और निजी सेक्टर से ज्यादा खर्च किए जाने की उम्मीद है। साथ ही इन्वेस्टमेंट प्रक्रिया में मजबूती संभव है। ब्रोकरेजेज को निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद है। निर्यात में अगले 5 सालों में 19 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है।

बढ़ सकते हैं प्राइवेट कैपेक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें