BOBCARD: आज के समय में लोग किराने के सामान, बिजली-पानी बिल, ट्रैवल, ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरी जरूरतों पर डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वह ऐसा क्रेडिट कार्ड तलाशते हैं जिसमें पैसे खर्च करने के साथ उन्हें कैशबैक मिलता रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की 100% सहायक कंपनी BOBCARD Limited ग्राहकों को नया ऑफर दे रही है। कंपनी ने अपना नया Cashback Credit Card लॉन्च किया है। यह कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो रोजाना के खर्चों पर सीधे फायदा लाना चाहते हैं।
