Get App

BOBCARD लेकर आया कैशबैक क्रेडिट कार्ड, 49 रुपये में बन जाएगा, मिलेगा 5% रिवार्ड

BOBCARD: आज के समय में लोग किराने के सामान, बिजली-पानी बिल, ट्रैवल, ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरी जरूरतों पर डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वह ऐसा क्रेडिट कार्ड तलाशते हैं जिसमें पैसे खर्च करने के साथ उन्हें कैशबैक मिलता रहे

Sheetalअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 12:38 PM
BOBCARD लेकर आया कैशबैक क्रेडिट कार्ड, 49 रुपये में बन जाएगा, मिलेगा 5% रिवार्ड
Bobcard: बैंक ऑफ बड़ौदा की 100% सहायक कंपनी BOBCARD Limited ग्राहकों को नया ऑफर दे रही है।

BOBCARD: आज के समय में लोग किराने के सामान, बिजली-पानी बिल, ट्रैवल, ऑनलाइन शॉपिंग और दूसरी जरूरतों पर डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में वह ऐसा क्रेडिट कार्ड तलाशते हैं जिसमें पैसे खर्च करने के साथ उन्हें कैशबैक मिलता रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा की 100% सहायक कंपनी BOBCARD Limited ग्राहकों को नया ऑफर दे रही है। कंपनी ने अपना नया Cashback Credit Card लॉन्च किया है। यह कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो रोजाना के खर्चों पर सीधे फायदा लाना चाहते हैं।

49 रुपये में मिल जाएगा कार्ड

यह कार्ड 49 रुपये के मंथली शुल्क या 499 रुपये के सालाना शुल्क पर मिल रहा है। कार्ड की खासियत इसकी आसान कैशबैक स्ट्रक्चर है। इसमें ग्राहकों को हर खरीदारी पर फादा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि कार्ड का मकसद लोगों के रोजाना के खर्चों को रिवॉर्ड जैसा बनाना है। यानी जितना खर्च, उतना फायदा।

ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलेगा 5% का कैशबैक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें