आज हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम है पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस। आखिरी सेबी की नजर में ये कंपनी की क्यों चढ़ गई है, ये पूरा मामला बताने से पहले आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताइए कि क्या आपने भी इस शेयर में पैसा लगाया है?
शेयर मार्केट में अजब-गजब खेल!
पचेली के अलाव जिन छह संस्थाओं पर पाबंदी लगाई गई है उनके बारे में सेबी को पता चला है कि उन्हें कभी ना कभी कंपनी के प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट का फायदा मिला है।
पंप एंड डंप का शक
अब बात करते हैं पचेली इंडस्ट्रियल के शेयरों की। 2 दिसंबर 2024 से लेकर 16 जनवरी 2025 के बीच पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस के शेयर 21 रुपए 20 पैसे से बढ़कर 78 रुपए 20 पर पहुंच गए हैं। यानि सिर्फ डेढ़ महीने के भीतर इस कंपनी के शेयरों ने 372 पर्सेंट का रिटर्न दिया। और अगर आपने इसका P/E जान लेंगे तो और हैरान हो जाएंगे। पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस के शेयर का P/E बीस, पचास या सौ नहीं बल्कि चार लाख है। जी हां, आपने बिल्कुल ठीक सुना..16 जनवरी 2025 यानि आज पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस के शेयरों का पीई चार लाख पांच हजार छ सौ चौसठ है।
हवा में महल बनाने का गेम
सेबी की जांच में पता चला कि कंपनी ने छह संस्थाओं से 1000 करोड़ रुपए का लोन लिया था। लेकिन ये नहीं बताया गया था कि लोन की रकम का इस्तेमाल कहां होगा और इसकी कॉस्ट यानि इस पर इंटरेस्ट कितना है। बाद में इस रकम को प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए शेयरों में बदल दिया गया था। जांच में पता चला कि कंपनी ने ये पैसे घुमाफिराकर उन्हीं 6 कंपनियों को लौटा दिया और प्रीफरेंशियल शेयरों के बदले असल में कोई पैसा नहीं लिया।
छोटे निवेशकों को नुकसान!
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।