Get App

Paint Sector: मॉर्गन स्टैनली को पेंट सेक्टर में डी-रेटिंग की उम्मीद, घटाया इन शेयरों का टारगेट, आखिर क्या हैं इसके पीछे का कारण

Paint Sector: दिग्गज ब्रोकेरज फर्म मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि पेंट सेक्टर में अगले दौर की डी-रेटिंग शुरु हो सकती है। जिसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने कई कारण भी दिए है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक पिछले कुछ सालों से स्थिर डबल डिजिट ग्रोथ अब इस सेक्टर का पीछा छोड़ सकते

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 2:36 PM
Paint Sector: मॉर्गन स्टैनली को पेंट सेक्टर में डी-रेटिंग की उम्मीद, घटाया इन शेयरों का टारगेट, आखिर क्या हैं इसके पीछे का कारण
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि अगले तीन साल में एशियन पेंट सबसे ज्यादा मार्केट शेयर खोएगा।

Paint Sector:   दिग्गज ब्रोकेरज फर्म मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि पेंट सेक्टर में अगले दौर की डी-रेटिंग शुरु हो सकती है। जिसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने कई कारण भी दिए है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक पिछले कुछ सालों से स्थिर डबल डिजिट ग्रोथ अब इस सेक्टर का पीछा छोड़ सकते है। कंपिटीशन बहुत ज्यादा बढ़ने का असर इस सेक्टर पर संभव है।

अपने रिसर्च रिपोर्ट में मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि इस सेक्टर की पुराने खिलाड़ी अपना मार्केट शेयर बचाने में लगे हैं। हालांकि सेक्टर में कितनी डी-रेटिंग होगी अभी ये कहना मुश्किल है , लेकिन बिड़ला ओपस को छोड़कर टॉप 5 कंपनियां 281 बेसिस प्वाइंट मार्केट शेयर गंवा सकती हैं।

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि अगले तीन साल में एशियन पेंट सबसे ज्यादा मार्केट शेयर खोएगा। FY25-28 के दौरान एशियन पेंट का मार्केट शएयर 209 बेसिस प्वाइंट घट सकता है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर से जुड़े कुछ शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की है। जिसमें एशियन पेंट्स, कंसाई नेरोलैक और बर्जर पेंट्स जैसे शेयरों के नाम जुड़े है।

इन शेयरों के टारगेट प्राइस में की कटौती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें