Paint Stocks: ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने करीब 4 सालों के लंबे अंतराल के बाद पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों से अपनी नेगेटिव राय को हटा लिया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में इंडस्ट्री की ग्रोथ फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसी उम्मीद के साथ ICICI सिक्योरिटीज ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) की रेटिंग को अब 'रेड्यूस (Reduce)' से बढ़ाकर 'ऐड (Add)' कर दिया है। ब्रोकरेज ने एशियन पेंट्स का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। वहीं, बर्जर पेंट्स को इसने 650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो पहले 515 रुपये था।