Get App

SRF Q2 Results: उम्मीद से कमजोर नतीजे, 3% से ज्यादा टूटा स्टॉक; CFO ने दिया इस्तीफा

SRF Q2 Results: SRF Ltd के सितंबर तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे। कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान से कम रहा। CFO राहुल जैन ने इस्तीफा दे दिया है। कमजोर नतीजों से स्टॉक में भी गिरावट दिखी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 4:08 PM
SRF Q2 Results: उम्मीद से कमजोर नतीजे, 3% से ज्यादा टूटा स्टॉक; CFO ने दिया इस्तीफा
SRF के प्रेसिडेंट और CFO राहुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

SRF Q2 Results: स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी SRF Ltd. ने सोमवार, 27 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का प्रदर्शन ऑपरेटिंग फ्रंट पर CNBC-TV18 के अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा।

कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.3% बढ़कर ₹3,640.2 करोड़ रहा। यह पिछले साल ₹3,424 करोड़ था। हालांकि, यह आंकड़ा CNBC-TV18 के पोल अनुमान ₹3,852 करोड़ से कम है। EBITDA में कंपनी ने 44% की सालाना ग्रोथ दर्ज की और यह ₹774.2 करोड़ रहा। लेकिन यह भी अनुमानित ₹837 करोड़ से नीचे रहा।

मार्जिन भी उम्मीद से कमजोर

EBITDA मार्जिन 15.7% से बढ़कर 21.2% पहुंचा, यानी करीब 6 प्रतिशत अंक का सुधार। हालांकि यह भी बाजार उम्मीद (21.7%) से थोड़ा कम रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹388 करोड़ रहा, जबकि CNBC-TV18 ने ₹454 करोड़ का अनुमान लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें