Pakistan Stock Market High Valatile: लगातार चार दिनों में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद आज पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में रौनक दिखी थी। कराची स्टॉक एक्सचेंज का अहम इंडेक्स KSE-30 मार्केट खुलते ही 2 फीसदी से अधिक उछल गया। वहीं कराची स्टॉक एक्सचेंज पर 100 शेयरों का इंडेक्स KSE-100 भी 2 फीसदी से अधिक उछल गया। इससे पहले लगातार चार दिनों तक ये 9 फीसदी से अधिक फिसले थे। हालांकि आज की तेजी भी ज्यादा देर तक कायम नहीं रही। कराची 30 की बात करें तो फिलहाल यह 0.27% की गिरावट के साथ 31,392.33 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.32 फीसदी उछलकर 32209.34 पर पहुंच गया था। वहीं कराची 100 की बात करें तो यह भी अब 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 103,185.76 पर है जबकि इंट्रा-डे में यह भी 2 फीसदी से अधिक चढ़ गया था।
