Pakistan Stock Market Crash: भारत के साथ बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुधवार 30 अप्रैल को क्रैश हो गया। कराची स्टॉक एक्सचेंज का सबसे प्रमुख इंडेक्स KSE-100 कारोबार के दौरान 3,200 अंकों से ज्यादा गिर गया, जिससे निवेशकों में गहरी चिंता फैल गई। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तान को भारत की ओर संभावित सैन्य कार्रवाई की चिंता सता रही है। मंगलवार शाम को पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता उल्लाह तारड़ ने दावा किया कि उन्हें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस बयान के बाद बाजार में और ज्यादा अनिश्चितता छा गई।