US समेत पूरी दुनिया में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बाजारों में दहशत बनी हुई है। एशियाई बाजारों में 1 परसेंट तक की कमजोरी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी सवा सौ प्वाइंट नीचे फिसला है। वहीं DOW फ्यूचर्स में भी दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी डेढ़ परसेंट तक टूटे। DOW सवा चार सौ प्वाइंट गिरा।अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए। बॉन्ड यील्ड में तेजी ने बाजार पर दबाव बनाया है। S&P 500 इंडेक्स 200 DMA तक फिसला। 16 सालों की ऊंचाई पर US की 10 सालों की यील्ड कायम है। जापान की बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 10 सालों की ऊंचाई पर पहुंची।