Paradeep Phosphates Shares: फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी, पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयरों में आज 29 जुलाई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 12 फीसदी तक उछलकर 234.39 रुपये के स्तर तक पहुंच गए, जो अब इसका नया ऑलटाइम हाई है। यह उछाल कंपनी के उम्मीद से बेहतर जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है।