Get App

Parth Electricals IPO Listings: महज 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर, निवेशकों से मिला था 23 गुना सब्सक्रिप्शन

Parth Electricals IPO Listings: पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के शेयर सोमवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 174 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 170 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 2.35% ज्यादा है। हालांकि कंपनी को आईपीओ में जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला था, लेकिन लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सिर्फ 4% पर था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 10:51 AM
Parth Electricals IPO Listings: महज 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर, निवेशकों से मिला था 23 गुना सब्सक्रिप्शन
Parth Electricals & Engineering IPO Listings: आईपीओ 4 अगस्त को बोली के लिए खुला और 6 अगस्त को बंद हुआ

Parth Electricals IPO Listings: पार्थ इलेक्ट्रिकल्स के शेयर सोमवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 174 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 170 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 2.35% ज्यादा है। हालांकि कंपनी को आईपीओ में जोरदार सब्सक्रिप्शन मिला था, लेकिन लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सिर्फ 4% पर था, और असल लिस्टिंग इस अनुमान से भी थोड़ी कम रही।

यह आईपीओ पूरी तरह से 29.25 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू था। आईपीओ 4 अगस्त को बोली के लिए खुला और 6 अगस्त को बंद हुआ। आखिरी दिन तक इसे कुल 23.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में सबसे ज्यादा डिमांड रही, जिसमें 43.93 गुना बोली लगी। रिटेल निवेशकों ने 20.28 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 17.65 गुना सब्सक्रिप्शन किया।

पार्थ इलेक्ट्रिकल्स ने एक सर्विस-ओरिएंटेड कंपनी से विकसित होकर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग में अपनी पहचान बनाई है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मीडियम वोल्टेज (MV) स्विचगियर पैनल्स, वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (VCB) पैनल्स, अर्थ लिंक बॉक्स, कंट्रोल एंड रिले पैनल्स (CRP) और कॉम्पैक्ट सबस्टेशन (CSS) शामिल हैं।

कंपनी एयर-इंसुलेटेड सबस्टेशन (AIS) और गैस-इंसुलेटेड सबस्टेशन (GIS) प्रोजेक्ट्स (220 kV तक) के साथ-साथ हाई-वोल्टेज और एक्स्ट्रा-हाई-वोल्टेज केबल-लेइंग टर्नकी प्रोजेक्ट्स भी करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें