Paytm और Paytm Payments Bank के बीच खत्म होंगे कई इंटर कंपनी एग्रीमेंट, शेयर में लगा अपर सर्किट

Paytm Share Price: विजय शेखर शर्मा, Paytm Payments Bank के अंशकालिक नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके हैं। BSE पर पेटीएम शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 998.30 रुपये और निचला स्तर 318.35 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 425.45 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 384.95 रुपये है। शेयर के लिए सर्किट लिमिट 5 प्रतिशत है

अपडेटेड Mar 01, 2024 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब FASTag सर्विस नहीं दे सकता है।

Paytm Crisis: पेटीएम (Paytm) और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL or Paytm Payments Bank) के बीच कई एग्रीमेंट्स खत्म होने वाले हैं। पेटीएम के बोर्ड ने अपनी एसोसिएट एंटिटी, PPBL के साथ कई इंटर-कंपनी एग्रीमेंट्स को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications ने 1 मार्च को इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, PPBL के शेयरधारक PPBL की गवर्नेंस को सपोर्ट करने के लिए शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SHA) को सरल बनाने पर सहमत हुए हैं।

अपने स्टॉक एक्सचेंज अपडेट में, One97 Communications ने कहा कि बोर्ड ने 1 मार्च 2024 को समझौतों को समाप्त करने और SHA में संशोधन को मंजूरी दे दी। इसके अलावा पेटीएम और PPBL ने पेटीएम और इसकी ग्रुप एंटिटीज के बीच कई इंटर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है। इससे पहले, Paytm ने घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी करेगी और अपने ग्राहकों व मर्चेंट्स को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए उपाय करेगी।

RBI की पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक


यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से Paytm Payments Bank के खिलाफ लिए गए रेगुलेटरी एक्शन के चलते आया है। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च, 2024 के बाद अपने ग्राहक खातों और वॉलेट में पैसे एक्सेप्ट करने से रोक दिया है। बैंक को खातों में मौजूद धनराशि के विदड्रॉअल को छोड़कर सभी बैंकिंग सेवाएं रोकने का निर्देश है। पहले आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ऐसा करने के​ लिए 29 फरवरी तक की डेडलाइन दी थी। बाद में इसे बढ़ा दिया गया।

पेटीएम शेयर की चाल

1 मार्च को पेटीएम के शेयर में तेजी है। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 413.55 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से 3.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 420 रुपये हाई छुआ। उसके बाद दिन में इसमें 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 425.45 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। पिछले एक महीने में शेयर 33 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 26,526 करोड़ रुपये है। हाल ही में पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अंशकालिक नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही बैंक के बोर्ड को पुनर्गठित किया गया।

Gopal Snacks IPO: 6 मार्च से लगा सकेंगे पैसे, प्राइस बैंड हो गया सेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 01, 2024 9:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।