Paytm Share Price: डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। इसके शेयर आज बीएसई पर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ 677.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में तो यह 697.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। इसके शेयरों में खरीदारी को लेकर यह पॉजिटिव रुझान दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के चलते दिख रहा है। दिग्गज रिसर्च फर्म Macquarie Research ने तो इसको डबल अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है।