Paytm News: पेटीएम में विदेशी पोर्टपोलियो निवेशकों (FPIs) सोसायटी जनरल, यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया और टाइगर पैसिफिक मास्टर की हिस्सेदारी 1-1 फीसदी से नीचे आ गई है। इसका खुलासा पेटीएम के लिए सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन तीनों निवेशकों की पेटीएम में भी कुछ हिस्सेदारी बची है या उन्होंने पूरी हिस्सेदारी बेच दी है क्योंकि एक्सचेंजों पर 1 फीसदी से कम होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का डेटा नहीं दिखता है। इस बिकवाली के बाद FPIs और FPIs को मिलाकर विदेशी इंस्टीट्यूशंस की पेटीएम में हिस्सेदारी जून तिमाही में 58.24 फीसदी से गिरकर 55.24 फीसदी पर आ गई।
