Paytm Payments Bank मामले का दूसरे पेमेंट बैंकों पर असर पड़ेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पेमेंट बैंक अपने कामकाज के मामले में पूरी सावधानी बरतेंगे और कंप्लायंस पर फोकस बढ़ाएंगे। हालांकि, ऐसा मामला फिर से सामने आने की उम्मीद कम है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर पेमेंट बैंक आरबीआई की गाइडलाइंस का ठीक तरह से पालन करते हैं। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मामले के बाद वे ज्यादा सावधानी बरतना चाहेंगे। वे नहीं चाहेंगे कि कंप्लायंस का पालन करने में चूक की वजह से उन्हें किसी तरह का दिक्कत का सामना करना पड़े।