Get App

Paytm Payment Bank के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें, RBI का किसी तरह की रियायत देने से इनकार

Paytm Payments Bank Crisis: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है। पेटीएम के बॉस विजय शेखर शर्मा की बातचीत केंद्रीय बैंक के अधिकारियों से हुई थी। इसमें उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कुछ रियायत देने की गुजारिश की थी। लेकिन, केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने इस मामले में किस तरह की मदद देने से इनकार कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 9:50 AM
Paytm Payment Bank के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें, RBI का किसी तरह की रियायत देने से इनकार
7 जनवरी को पेटीएम के शेयरों में लगातार दूसरे दिन रिकवरी देखने को मिली। पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर का प्राइस शुरुआती कारोबार में 6.17 फीसदी की मजबूती के साथ 481 रुपये पर चल रहा था।

Paytm Payments Bank Crisis: Paytm के लिए आगे मुश्किल बढ़ने जा रही है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications को 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक का साथ नहीं मिलेगा। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है। पेटीएम के बॉस विजय शेखर शर्मा की बातचीत केंद्रीय बैंक के अधिकारियों से हुई थी। इसमें उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कुछ रियायत देने की गुजारिश की थी। लेकिन, केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने इस मामले में किस तरह की मदद देने से इनकार कर दिया। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने शर्मा से कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इस बारे में खुद बैंकों और नेशनल पेमेंट्स कोऑपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से बात करनी होगी। मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI का प्रबंधन एनपीसीआई करता है। आरबीआई के अधिकारियों ने शर्मा से यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक इस बारे में किसी बैंक से बात नहीं करेगा।

पेटीएम के कस्टमर्स अकाउंट्स में बैंकों की दिलचस्पी नहीं

RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के कंप्लायंस में जो कमियां पाई हैं, उसके बाद ज्यादातर बैंक पीपीबीएल के कस्टमर्स अकाउंट्स को अपने पास ट्रांसफर करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। मनीकंट्रोल ने 5 फरवरी को बताया था कि उसने इस बारे में जिन बड़े बैंकों से बातचीत की है, उनमें से ज्यादातर RBI के निर्देश के बगैर पीपीबीएल के कस्टमर अकाउंट्स को लेने के लिए तैयार नहीं हैं। पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर 3 करोड़ से ज्यादा मर्चेंट्स हैं। इनमें से करीब 20 फीसदी यानी करीब 60 लाख मर्चेंट्स सेटलमेंट अकाउंट के रूप में पीपीबीएल का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: Paytm मामले का कितना असर दूसरे पेमेंट बैंकों पर पड़ेगा? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें