Paytm Payments Bank Crisis: Paytm के लिए आगे मुश्किल बढ़ने जा रही है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications को 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक का साथ नहीं मिलेगा। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी तरह की रियायत देने से इनकार कर दिया है। पेटीएम के बॉस विजय शेखर शर्मा की बातचीत केंद्रीय बैंक के अधिकारियों से हुई थी। इसमें उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कुछ रियायत देने की गुजारिश की थी। लेकिन, केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने इस मामले में किस तरह की मदद देने से इनकार कर दिया। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने शर्मा से कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को इस बारे में खुद बैंकों और नेशनल पेमेंट्स कोऑपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से बात करनी होगी। मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI का प्रबंधन एनपीसीआई करता है। आरबीआई के अधिकारियों ने शर्मा से यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक इस बारे में किसी बैंक से बात नहीं करेगा।