Paytm Q4 Results: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) ने बुधवार 22 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध घाटा करीब साढ़े तीन गुना बढ़कर 550 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसके रेवेन्यू में भी इस दौरान करीब 2.9 फीसदी घट गया और यह पिछले साल के 2,334 करोड़ रुपये के मुकाबले 2267.10 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 20 फीसदी की गिरावट आई है।
RBI ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, जिसके चलते मार्च तिमाही में इसका मार्जिन पर असर पड़ा। यह कंपनी के मुनाफे में गिरावट का मुख्य वजह रही। प्रतिबंध के असर को कुछ हद तक कम करने के लिए, पेटीएम ने मार्च तिमाही में अपनी मार्केटिंग गतिविधियों में कमी लाई और यह तिमाही आधार पर 16 फीसदी घटकर 2,691 करोड़ रुपये रहा। हालांकि सालाना आधार पर मार्केटिंग खर्च लगभग सपाट रहा।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में, पेटीए का शुद्ध घाटा 19 फीसदी कम होकर 1,442 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 25 फीसदी बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमने मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ (25% तक) दिखाया और मुनाफे की ओर अपना फोकस जारी रखा है। हमारी सहयोगी फर्म PPBL पर कार्रवाई के बावजूद, हमारा EBITDA (ESOP मार्जिन से पहले) 8% तक बढ़ा।" कंपनी ने कहा कि PPBL वॉलेट और दूसरे पेमेंट्स और लोन प्रोडक्ट्स पर रोक के कारण उसे अपने रेवेन्यू और मुनाफे पर निकट भविष्य में वित्तीय असर पड़ने की उम्मीद है।
पेटीएम का दावा है कि उसने अपने मुख्य पेमेंट बिजनेस को PPBL से दूसरे पार्टनर बैंकों को सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दिया है। कंपनी ने कहा, "इस कदम से हमारे बिजनेस मॉडल का जोखिम कम हो गया है और लंबी-अवधि में मॉनेटाइजेशन के नए अवसर भी खुल गए हैं।"
सुबह 10:30 बजे के करीब, एनएसई पर पेटीएम के शेयर करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 346 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 45.73 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।