Get App

Paytm में 8% तक चढ़ने का दम, UBS ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर ने छुआ 52 वीक का फ्रेश हाई

Paytm Stock Price: एक सप्ताह में शेयर ने 10 प्रतिशत की तेजी देखी है। UBS को उम्मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च तक एडजस्टेड-EBITDA ब्रेकईवन को छू लेगी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में Paytm को 930 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 4:30 PM
Paytm में 8% तक चढ़ने का दम, UBS ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर ने छुआ 52 वीक का फ्रेश हाई
इससे पहले बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाया था।

Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आगे 8 प्रतिशत तक उछल सकता है। यह अनुमान इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म UBS Securities ने जताया है। ब्रोकरेज ने पेटीएम के ​शेयर के लिए टारगेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के 28 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन UBS ने रेटिंग को 'न्यूट्रल' पर बरकरार रखा है।

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि नए टारगेट प्राइस को तय करते हुए शेयर की कीमत में आए बड़े सुधार को ध्यान में रखा गया है। पेटीएम की ग्रोथ स्टोरी अब आशावादी हो गई है। यूबीएस को उम्मीद है कि पेटीएम वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च तक एडजस्टेड-EBITDA ब्रेकईवन को छू लेगी। इससे पहले बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाया था।

शेयर 3.4 प्रतिशत तक उछला

28 नवंबर को Paytm के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 924.95 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3.4 प्रतिशत चढ़कर 52 वीक के नए हाई 949.55 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 927.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 59000 करोड़ रुपये के करीब है। पेटीएम का शेयर पिछले 6 महीनों में 171 प्रतिशत और 3 महीनों में 72 प्रतिशत चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें