Paytm Stock Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर आगे 8 प्रतिशत तक उछल सकता है। यह अनुमान इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म UBS Securities ने जताया है। ब्रोकरेज ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 490 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के 28 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन UBS ने रेटिंग को 'न्यूट्रल' पर बरकरार रखा है।
