Paytm का शेयर आगे देख सकता है 18% की तेजी, बर्नस्टीन को भरोसा; बढ़ाया टारगेट प्राइस

Paytm Share Price: केवल एक सप्ताह में 7 प्रतिशत से ज्यादा मजबूती आई है। 21 नवंबर को पेटीएम के शेयरों में तेजी है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में पेटीएम ने 930 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी को 290.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में, पेटीएम के शेयरों में शेयर बाजारों में काफी उथल-पुथल देखी गई है।

Paytm Stock Price: इंटरनेशनल ब्रोकरेज बर्नस्टीन ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पर अपने बुलिश रुख को दोहराया है। बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर शेयर के 21 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस से 18 प्रतिशत की तेजी का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेटीएम पर चर्चा ने एक नया मोड़ ले लिया है, जो फर्म के सरवाइवल रिस्क्स के बारे में चर्चा से फर्म के लिए बुल एंड बियर केस सिनेरियो की चर्चा में बदल गया है।

बुल केस सिनेरियो में बर्नस्टीन को लगता है कि पेटीएम आंशिक रूप से अपनी बैलेंस शीट से उधार देगी, और पेमेंट मार्जिन में सुधार होगा। इस मामले में, ब्रोकरेज को अपने बेस केस ईपीएस अनुमानों में 100 प्रतिशत की तेजी दिखाई देती है। हालांकि, बियर केस सिनेरियो में बर्नस्टीन को लगता है कि पेटीएम के पेमेंट मार्जिन पर दबाव आएगा, जबकि लोन डिस्बर्सल ग्रोथ धीमी रहेगी। निगेटिव सिनेरियो में, बर्नस्टीन के बेस केस अनुमानों में 40 प्रतिशत की गिरावट का जोखिम हो सकता है।

6 महीनों में Paytm का शेयर 140 प्रतिशत चढ़ा


21 नवंबर को पेटीएम के शेयरों में तेजी है। दिन में शेयर ने पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 854.25 रुपये का हाई छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 4 प्रतिशत बढ़त के साथ 845.40 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में, पेटीएम के शेयरों में शेयर बाजारों में काफी उथल-पुथल देखी गई है। शेयर 7 प्रतिशत नीचे आए हैं। वहीं 6 महीनों में शेयर की कीमत 140 प्रतिशत चढ़ चुकी है। केवल एक सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूती आई है।

Gautam Adani Bribery Case Live

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में पेटीएम ने 930 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी को 290.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, यह बदलाव पेटीएम के मूवी टिकटिंग कारोबार को जोमैटो को बेचने के कारण 1,345 करोड़ रुपये के एकमुश्त लाभ के कारण हुआ।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।