Paytm share : EMKAY की रिपोर्ट के बाद आज Paytm के शयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। Paytm पर EMKAY की रिपोर्ट में स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड करके BUY कर दी गई है। साथ ही इसके टारगेट को भी 750 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,050 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल की NPCI मंजूरी से रेगुलेटरी फिक्र कम हुई है। कंपनी अगले 12-18 महीने में फिर से MTU (Average Monthly Transacting Users) बेस बना सकती है।
