Paytm Share Price: हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने फिनटेक कंपनी पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीदने का ऐलान किया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि यह डील कंपनी के लिए बेहतर साबित होगा। ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च ने पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस अपग्रेड किया है। बीते शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों में 0.09 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 554.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 35,287 करोड़ रुपये है।