Get App

Paytm के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्र में 16% चढ़े, 700 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं शेयर

Paytmके शेयर 645 रुपए से ऊपर ट्रेड करने में कामयाब रहते हैं तो अगले तीन-चार सत्र में ये 750 रुपए का लेवल हासिल कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 2:16 PM
Paytm के शेयर पिछले दो कारोबारी सत्र में 16% चढ़े, 700 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं शेयर
Paytm के शेयरों का फ्रेश ब्रेकआउट लेवल 750 रुपए का है, अगर कंपनी के शेयर यह लेवल पार कर लेते हैं तो 900 रुपए तक जा सकते हैं

Paytm Stock Price: पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने जब से कंपनी के शेयरों में गिरावट पर सफाई दी है तब से शेयरों में मजबूती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। सिर्फ दो कारोबारी सेशन में ही Paytm के शेयर 16% तक चढ़ चुके हैं। आज सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 709 रुपए तक पहुंच गए थे। हालांकि बाद में कंपनी के शेयरों में हल्की कमजोरी आई। दोपहर 1.19 पर Paytm के शेयर 0.32% ऊपर 689.95 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

पिछले दो दिनों में Paytm के शेयर 617 रुपए से बढ़कर 709 रुपए तक पहुंच गए थे। Paytm के शेयरों का फ्रेश ब्रेकआउट लेवल 620 रुपए है। पिछले हफ्ते 6 अप्रैल को विजय शेखर शर्मा ने बताया था कि IPO की लिस्टिंग के बाद क्यों शेयरों में लगातार गिरावट रही। उन्होंने कहा कि बाजार के बहुत ज्यादा उथलपुथल के कारण Paytm के शेयरों में बिकवाली आई थी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग नवंबर 2021 में 2150 रुपए पर हुई थी। हालांकि तब से अब तक Paytm के शेयर 60% से ज्यादा टूट चुके हैं।

क्या है तेजी की वजह?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Paytm के शेयरों में तेजी की कोई फंडामेटल या बुनियादी वजह नहीं है। ऐसे में निचले लेवल से बाउंस बैक के बाद ही निवेशक Paytm के शेयरों में पैसा लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें