पेटीएम (Paytm) ब्रैंड के तहत कारोबार करने वाली डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी One97 Communications ने सोमवार को सितंबर तिमाही के अपने बिजनेस अपडेट जारी किए हैं। सितंबर 2022 में कंपनी के लोन वितरण वार्षिक रन रेट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह करीब 34000 करोड़ रुपये पर रही है। अगस्त महीने मे कंपनी के लोन वितरण की वार्षिक रन रेट 29000 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर इसमें 224% की तेजी आई है। Paytm के सितंबर तिमाही के बेहतर अपडेट से शेयरों में सोमवार 10 अक्टूबर को तेजी देखी गई। दोपहर 1.55 Paytm के शेयर 3.76% तेजी के साथ 733.85 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।
कंपनी ने इस बारे में की जाने वाली रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसके लोन वितरण कारोबार में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। सितंबर महीने में पेटीएम के जरिए किए गए लोन वितरण का वार्षिक रन रट 34000 करोड़ रुपये रही है। इस अवधि में पेटीएम द्वारा की जाने वाले कुल लोन वितरण की संख्या में 3 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने सितंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में 92 लाख लोन बांटे है जबकि 1 साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 28.41 लाख लोन बांटे थे।
सितंबर तिमाही में पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए किए जाने वाले लोन वितरण में सालाना आधार पर 6 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 7313 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी ने 1257 करोड़ रुपये के लोन बांटे थे।
सितंबर 2022 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का एवरेज मंथली ट्रांजैक्शन यूजर (MTU) सालाना आधार पर 39 फीसदी की बढ़त के साथ 7.97 करोड़ रुपये पर रहा है। इसी तरह सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कुल मर्चेंट ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू सालाना आधार पर 63 फीसदी की बढ़त के साथ 3.18 लाख करोड़ रुपये पर रही है।
इस स्टॉक की आज की चाल पर नजर डालें तो 11.15 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 8.20 रुपये यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 716 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 719.60 रुपये पर है जबकि दिन का लो 703.25 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,150.00 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 510.05 रुपये का है। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 769,996 शेयरों का है। कंपनी का मार्केट कैप 46,457 करोड़ रुपये है।