Get App

लगातार पांचवी तिमाही Paytm में घटी रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या, खरीद कौन रहा?

Paytm Shares: फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों की रिकवरी का फायदा खुदरा निवेशकों ने खूब उठाया। एक साल के निचले स्तर से पांच ही महीने में यह करीब ढाई गुना बढ़ गया और खुदरा निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की। उसक बाद से लगातार पेटीएम में उनकी हिस्सेदारी हल्की हो रही है। जानिए फिर किसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 7:53 AM
लगातार पांचवी तिमाही Paytm में घटी रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या, खरीद कौन रहा?
Paytm Shares: एक तरफ ₹2 लाख तक के निवेश वाले यानी रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में कम हो रही है तो दूसरी तरफ म्युचुअल फंड इसमें अपनी हिस्सदारी बढ़ा रहे हैं।

Paytm Shares: एक तरफ ₹2 लाख तक के निवेश वाले यानी रिटेल इंवेस्टर्स की संख्या पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में कम हो रही है तो दूसरी तरफ म्युचुअल फंड इसमें अपनी हिस्सदारी बढ़ा रहे हैं। यह खुलासा बीएसई पर मौजूद कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। जून तिमाही में पेटीएम के शेयर एक साल के निचले स्तर पर आए थे और तब से खुदरा निवेशकों की संख्या कंपनी में कम हो रही है। लगातार पांच तिमाही उनकी संख्या कम हुई है। शेयरों की बात करें तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 जुलाई को बीएसई पर यह 1.08% की बढ़त के साथ ₹951.80 पर बंद हुआ था।

Paytm में अब कितनी है खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में भी पेटीएम में खुदरा निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। जून तिमाही के आखिरी में 8.93 लाख रिटेल निवेशकों के पास इसके शेयर थे। इससे पहले की तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2025 में इसके शेयर 9.45 लाख शेयरहोल्डर्स के पास थे। पर्सेंटेज टर्म में बात करें तो पेटीएम में रिटेल शेयरहोल्डिंग भी इस दौरान 10.41% से गिरकर 9.73% पर आ गई। लगातार पांचवी तिमाही पेटीएम में रिटेल शेयरहोल्डिंग कम हुई है। मार्च 2024 तिमाही के आखिरी में 12.05 लाख रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास इसके शेयर थे। जून 2024 के आखिरी में उनकी संख्या घटकर 11.43 लाख, सितंबर तिमाही 2024 के आखिरी में 10.27 लाख और दिसंबर 2024 तिमाही के आखिरी में 9.67 लाख पर आ गई। दिसंबर 2023 के आखिरी में 11.03 लाख रिटेल शेयरहोल्डर्स के पास पेटीएम के शेयर थे।

अब म्युचुअल फंड्स की बात करें तो जून 2025 तिमाही के आखिरी में उनकी हिस्सेदारी 13.86% थी जोकि मार्च तिमाही के आखिरी मं 13.11% पर थी। जून 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में मिरे एसेट की 3.2%, मोतीलाल ओसवाल एमएफ की 2.61%, निप्पॉन एमएफ की 2.55% और बंधन एमएफ की 1.02% हिस्सेदारी है। जून तिमाही के आखिरी में तिमाही आधार पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी भी 54.87% से घटकर 55.38% पर आ गई। कंपनी के सीईओ और फाउंडर विजय शेयर शर्मा की हिस्सेदारी 9.07% पर बनी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें