Paytm Stock Price: सोमवार की शुरुआत Paytm के शेयरों के लिए बेहद खराब रही। शुरुआती कारोबार में Paytm के शेयर 12% गिरकर 672 रुपए पर आ गए। यह Paytm के शेयरों का लाइफ टाइम लो है। इससे पहले शुक्रवार को RBI ने Paytm Payments Bank (पेटीएम पेमेंट्स बैंक) के नए कस्टमर्स जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसी का असर आज Paytm के शेयरों पर नजर आ रहा है।