बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयरों में 31 अक्टूबर को 8.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। BSE पर कीमत 155.95 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 156.55 रुपये पर सेटल हुआ। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर के लिए रेटिंग कम कर दी है और टारगेट प्राइस 13.6 प्रतिशत घटा दिया है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को 'बाय' से कम करके 'एक्युमुलेट' कर दिया है। टारगेट प्राइस 220 रुपये से घटाकर 190 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
