Paytm Shares में लगा लोअर सर्किट, भारी उतार-चढ़ाव की अभी बाकी है पिक्चर

Paytm Share Price Fall: कुछ बड़े निवेशक ऐसे होंगे, जो शेयर बिक्री के लिए थोड़ी तेजी आने के इंतजार में होंगे। वहीं कुछ निवेशक पेटीएम में भारी गिरावट का फायदा उठाकर, इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाह रहे होंगे। मॉर्गन स्टेनली की ओर से 244 करोड़ रुपये की शेयर खरीद को छोड़कर, हाल ही में पेटीएम में किसी और बड़ी ब्लॉक डील की खबर सामने नहीं आई है

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 12:53 AM
Story continues below Advertisement
सर्वे के अनुसार इसमें 5000 दुकानदारों को शामिल किया गया है।

Paytm Share Price Fall: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयर में 8 फरवरी को 10 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेटीएम के शेयर में अभी और उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है कि कई इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक शेयर बेचने का मौका नहीं मिल सका है। वे इस बात के इंतजार में होंगे कि शेयर में थोड़ी तेजी आ जाए तो वे शेयर बेचें। वहीं कुछ निवेशक पेटीएम में भारी गिरावट का फायदा उठाकर, इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाह रहे होंगे।

31 दिसंबर तक घरेलू म्यूचुअल फंडों के पास Paytm में 6.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं FPI के पास 63.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मॉर्गन स्टेनली की ओर से 244 करोड़ रुपये की शेयर खरीद को छोड़कर, हाल ही में पेटीएम में किसी और बड़ी ब्लॉक डील की खबर सामने नहीं आई है। मार्केट सोर्सेज का कहना है कि कुछ फंड्स ने अपने परचेज प्राइस को कम करने और मौजूदा स्तर पर निवेश का अच्छा मौका जानकर पेटीएम में 7 फरवरी को अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी।

घरेलू म्यूचुअल फंड बचेंगे Paytm में नए निवेश से


सोर्सेज का मानना है कि इतनी ज्यादा अनिश्चितता के बीच बहुत अधिक घरेलू म्यूचुअल फंड, पेटीएम में नया निवेश नहीं करना चाहेंगे। लेकिन उच्च-नेटवर्थ वाले व्यक्ति और फैमिली ऑफिस दांव खेल रहे हैं। कुछ म्यूचुअल फंड मैनेजर भी अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं, क्योंकि उन्हें चिंता है कि उनकी बिक्री से शेयर में और ज्यादा गिरावट आ सकती है।

Paytm Crisis: RBI गवर्नर का आश्वासन, Paytm Payments Bank पर कार्रवाई से सिस्टम पर कोई फर्क नहीं

एक दिग्गज फंड मैनेजर का कहना है, "वे पेटीएम शेयर में हर वृद्धि पर बाहर निकलने की सोच रहे होंगे। इसके अलावा कई बड़े फंड जो अब तक पेटीएम में बिक्री से दूर रहे, उन्होंने बिजनेस मॉडल, कॉम्पिटीटिव एडवांटेज और मॉनेटाइजेशन क्षमता में भरोसे की कमी के कारण ऐसा किया है।"

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 08, 2024 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।